इन्दौर (ईएमएस) पंजीयन विभाग ने संपदा-2.0 पोर्टल पर सर्वर की परेशानी के चलते आ रही पंजीयन समस्या के निराकरण हेतु प्रत्येक शनिवार को भी कार्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए जिसका वकीलों और पंजीयन कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने विरोध करते महानिरीक्षक पंजीयन को पत्र लिखकर मांग की है कि शनिवार के कार्यालय खोलने के इस आदेश को तुरंत रद्द कर संपदा पोर्टल 2.0 में आ रही समस्या को दूर कर उसे दुरुस्त किया जाए। महानिरीक्षक पंजीयन को मप्र पंजीयन विभाग अधिकारी-कर्मचारी संघ और पंजीयक कार्यालय अभिभाषक व्यवस्था समिति ने पत्र लिखा है। अभिभाषक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी के अनुसार बार-बार लागइन विफल होने से सिस्टम में कई परेशानी आती है। दस्तावेज अपलोड प्रक्रिया बार-बार रीसेट हो जाती है। इससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया में घंटों लगते हैं। इसके समाधान के लिए कई बार विभाग को लिखा गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उल्टे शनिवार को कार्यालय खुले रखने का आदेश दिया है। आनन्द पुरोहित/ 17 मई 2025