17-May-2025
...


तेल अवीव(ईएमएस)। इजरायली वायुसेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले हुदैदा और सलीफ बंदरगाहों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए इजरायल ने यह हमला ट्रंप के दौरे के बाद किया इजरायली सेना ने कहा कि ये बंदरगाह ईरान से हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे हमलों में 15 लड़ाकू विमानों ने 35 बम का उपयोग कर बंदरगाहों को भारी नुकसान पहुंचाया सेना ने कहा कि ये बंदरगाह हूती आतंकियों की ओर से सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे, और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती को चेतावनी दी कि यदि हमले जारी रहे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। वहीं इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ‘गिदोन चैरियट्स’ नामक एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है, जिसका मकसद हमास को खत्म करना और बंधकों को रिहा कराना है इजरायली सेना ने गाजा पर जोरदार हवाई और जमीनी हमले किए, जिसमें कई महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जा किया गया सेना ने कहा कि यह अभियान इजरायली नागरिकों की सुरक्षा और युद्ध के सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जारी रहेगा इस हमले में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और उत्तरी गाजा के जबालिया जैसे इलाकों में भारी बमबारी हुई, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए। यह अभियान तब शुरू हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मिडिल ईस्ट का दौरा पूरा किया था, लेकिन गाजा में युद्धविराम को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ ट्रंप ने गाजा को ‘फ्रीडम जोन’ बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने और गाजा के अधिकांश लोगों को दक्षिणी हिस्से में बसाने पर जोर दिया नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा को हमास के नियंत्रण से मुक्त करके ही रहेंगे। 53 हजार से अधिक की मौत फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाइयों में अब तक 53,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 251 लोग बंधक बनाए गए थे यह हमला इजरायल के इतिहास में सबसे घातक आतंकी हमला माना जाता है। खबर है कि ट्रंप प्रशासन गाजा से करीब 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया में बसाने की योजना पर विचार कर रहा है। योजना के तहत अमेरिका लीबिया को जब्त की गई अरबों डॉलर की राशि लौटाने पर विचार कर सकता है रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर लीबिया की सरकार के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है हालांकि, इस योजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में विवाद हो सकता है वीरेंद्र/ईएमएस/17मई 2025 -----------------------------------