फिरोजाबाद (ईएमएस)यूपी के फिरोजाबाद जिले के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित चर्च के पीछे निर्माणाधीन इमारत में एक नवजात बच्ची का शव सफेद चादर में लिपटा मिला। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह मजदूरी करने पहुंचे एक श्रमिक ने जब निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास कुछ हलचल देखी, तो वह मौके पर पहुंचा। वहां नवजात बच्ची को मृत अवस्था में देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्ची को जन्म देने के बाद किसी ने निर्माणाधीन इमारत में लाकर छोड़ दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। इस संबंध में इंस्पेक्टर टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि एक निर्माणाधीन मकान से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है।यह शव यहां किसने फेंका है इसकी जानकारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। ईएमएस
processing please wait...