समस्तीपुर, (ईएमएस)। बिहार के समस्तीपुर में हथियारबंद अपराधियों ने किराना व्यवसायी दो भाइयों पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश जब भाग रहे थे तब लोगों ने उन दोनों अपराधियों को पकड़ कर पिटाई कर दी। जिससे दोनों अपराधियों की की मौत हो गयी। जबकि अन्य अपराधी जान बचाकर भागने में सफल रहे। यह घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक की है जब रविवार की रात किराना दुकान चलाने वाले अभिषेक कुमार की दुकान पर बाइक सवार 3 अपराधी पहुंचे और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक कुमार और उनके भाई पिंटू कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और वहां से भागने लगे। इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भीड़ जुट गयी और दो अपराधी भीड़ के शिकार हो गए। फिलहाल मृतक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। संतोष झा- १९ मई/२०२५/ईएमएस