-भारत में हुए तीन बड़े हमलों से जुड़ा था नाम, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली नई दिल्ली, (ईएमएस)। लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख कमांडर आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हलाक कर दिया। भारत में हुए कई आतंकी हमलों में नाम जुड़े होने के कारण सैफुल्लाह इंडिया में मोस्ट वांटेड आतंकी था। जानकारी अनुसार लश्कर कमांडर सैफुल्लाह लंबे समय से नेपाल से अपने नापाक इरादों को अमली जामा पहनाने में लगा हुआ था। फिलहाल वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मतली, बदीन कैंप से अपने काम को अंजाम दे रहा था। भारत में अलग-अलग समय में हुए बड़े आतंकी हमलों से उसका नाम जुड़ा हुआ था। इन हमलों में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में साल 2006 में हमले की साजिश रचने वालों में शामिी रहा। राहत की बात यह रही कि इस साजिश को पुलिस ने नाकाम कर तीन आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले बेंगलुरु में साल 2005 में भारतीय विज्ञान संस्थान के ऑडिटारियम में हुए आतंकी हमले और उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर 2008 में किए गए आतंकी हमले में भी सैफुल्लाह का हाथ रहा। आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह का नाम प्रमुखता से लिया जाता रहा है। अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसे ढेर कर दिया है। हिदायत/ईएमएस 18मई25