टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में अपनी दिवंगत मां पद्मा को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की। आरती की मां का निधन तब हो गया था जब वह केवल 37 दिन की थीं। इंस्टाग्राम पर आरती ने अपनी मां की कुछ दुर्लभ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उन्हें सिर्फ इतना याद है कि उनकी मां ने पीला गाउन पहना था, लेकिन उनके चेहरे, स्पर्श या आवाज की कोई भी याद उनके पास नहीं है। पोस्ट में आरती ने लिखा कि जब उनकी मां को अंतिम यात्रा पर ले जाया जा रहा था, तब वह इतनी कमजोर थीं कि उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं पाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें मां की बहुत याद आती है और अगर कभी दोबारा जन्म मिले, तो उनकी मां उन्हें ही जन्म दें लेकिन इस बार छोड़कर न जाएं। आरती की इस पोस्ट ने फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भावुक कर दिया। बता दें कि आरती, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। मां के निधन के बाद दोनों को एक पारिवारिक मित्र गीता ने गोद लेकर पाला था। मां के बिना बड़ी हुई आरती आज भी उस कमी को महसूस करती हैं और अपनी मां को बेहद प्यार करती हैं। ‘सनम तेरी कसम’ की सीक्वल 9 साल पहले 2016 में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने अपने इमोशनल कंटेंट और म्यूज़िक के चलते दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। अब, करीब 9 साल बाद फरवरी 2025 में फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया और इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। इस बीच, इसके सीक्वल को लेकर चर्चा तेज है, लेकिन हाल ही में सामने आया है कि मावरा होकेन इसका हिस्सा नहीं होंगी। फिल्म के को-डायरेक्टर विनय सप्रू ने पुष्टि की है कि मावरा को सीक्वल में कास्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पहली रिलीज़ के समय फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भले ही खास सफलता नहीं मिली थी, लेकिन समय के साथ इसकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी। वहीं, कुछ समय पहले हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर संकेत दिया था कि अगर पुरानी कास्ट लौटती है, तो वह सीक्वल में काम नहीं करेंगे। शूटिंग छोड़ नासिक पहुंचीं सैयामी खेर अभिनेत्री सैयामी खेर ने मुंबई की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी और शूटिंग की व्यस्तता से फिलहाल ब्रेक ले लिया है। वह इन दिनों अपने होमटाउन नासिक में हैं, जहां वह दुनिया की सबसे कठिन एंड्योरेंस रेस मानी जाने वाली ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ की तैयारी में जुट गई हैं। 2024 में उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में पहली बार हिस्सा लिया था और आधी मैराथन पूरी कर एक मिसाल कायम की थी। अब वह लगातार दूसरे साल इसमें भाग लेने जा रही हैं। फिटनेस और अनुशासन के लिए पहचानी जाने वाली सैयामी का मानना है कि नासिक का शांत और प्राकृतिक माहौल ट्रेनिंग के लिए सबसे उपयुक्त है। एक इंटरव्यू में सैयामी ने बताया, “मैं हाल ही में एक नई साउथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी, जिसकी घोषणा अभी नहीं हुई है, साथ ही आईपीएल सीज़न के दौरान क्रिकबज़ से भी जुड़ी हुई थी। लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मुझे एक ब्रेक चाहिए वह भी आराम के लिए नहीं, बल्कि अपनी ट्रायथलॉन ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान देने के लिए।” सैयामी के इस समर्पण को उनके फैंस काफी सराह रहे हैं। एफडब्ल्यूआईसीई की फिल्म निर्माताओं से अपील भारतीय फिल्म उद्योग के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने सभी फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस से अनुरोध किया है कि वे तुर्की को शूटिंग लोकेशन के रूप में चुनने से पहले गंभीरता से विचार करें। यह अपील उस समय आई है जब तुर्की के पाकिस्तान के समर्थन के चलते देश में बॉयकॉट तुर्की की मांग तेज हो रही है। एफडब्ल्यूआईसीई, जो मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के 36 विभिन्न पेशेवर वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है, ने कहा है कि तुर्की के भारत विरोधी रुख और पाकिस्तान के साथ संबंधों को देखते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। तुर्की ने पहले कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों जैसे दिल धड़कने दो, गुरु, रेस 2, कोड नेम: तिरंगा और अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के लिए लोकेशन का काम किया है। तुर्की की सांस्कृतिक विविधता और खूबसूरत नजारों ने इसे एक पसंदीदा शूटिंग स्थल बनाया है। इसके अलावा, भारत में तुर्की टीवी शो और कलाकारों को भी अच्छी लोकप्रियता मिली है। बावजूद इसके, इस राजनीतिक परिस्थिति के मद्देनज़र एफडब्ल्यूआईसीई ने भारत हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। डेविड/ईएमएस 19 मई 2025