19-May-2025
...


लंदन (ईएमएस)। भारत के खिलाफ अगले माह होनी वाली सीरीज को देखते हुए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) बदलावों में लगी है। इसी के तहत ही उसने अपने डेटा विश्लेषकों फ्रेडी वाइल्ड और नाथन लेमन को हटा दिया है। इसका कारण टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को डेटा जैसेी बातों पर भरोसा नहीं होना है। एक रिपोर्ट के अनुसार लेमन और फ्रेडी के बाहर होने से तय है कि टीम अ डेटा आंकलन पर अधिक जोर नहीं दे रही। लीमन और वाइल्ड सबसे वरिष्ठ डेटा विश्लेषक और सीमित ओवरों के विश्लेषक है। दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ काफी समय रहे हैं। अब ये दोनो इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल नहीं रहेंगे। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम पहली बार हैरी ब्रुक की कप्तानी में उतरेगी। मैकुलम डेटा आधारित आंकलन को फायदेमंद नहीं मानते हैं। इस पूर्व कप्तान का मानना है कि ये टेस्ट प्रारुप की जगह पर टी20 प्रारूप के लिए अधिक लाभदायक है। मैकुलम का मानना है कि कि सहायक कर्मचारियों की कम संख्या से माहौल भी सरल बनता है। उन्होंने कहा, ‘ वह इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपनी तैयारी और प्रदर्शन के लिए अधिक जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके साथ ही मैच वाले दिनों में ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था भी ठीक की जाएगी। डेटा विश्लेषकों की मांग पिछले कुछ समय में तब बड़ी जब टीमें अपने साथ ही विरोधी खिलाड़ियों का भी आंकलन करने लगी थीं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्यलूटीसी) का अगल सत्र शुरु होने जा रहा है। ऐसे में ईसीबी टीम को बेहतर बनाने के पूरे प्रयास कर रही है। गिरजा/ईएमएस 19 मई 2025