नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में भीषण लू चल रही है तो कहीं-कहीं आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को कुछ राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से देश के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा। दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, हल्की बारिश और धूलभरी आंधी (40-50 किमी/घंटा) चलने से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली में आंधी-बारिश और तेज हवाओं के चलते धुंध छाने से एक्यूआई में गिरावट आई है। दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का दिन का एक्यूआई 179 रहा है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/मई/2025