19-May-2025
...


मॉस्को,(ईएमएस)। रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बिना भी रूस के पास यूक्रेन अभियान को पूरा करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त बल है। मीडिया रिपोर्ट में पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें यह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करने के कई प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इस संकट के मूल कारणों को समाप्त करना, दीर्घकालिक और स्थायी शांति के लिए परिस्थितियां बनाना और रूस को सुरक्षा प्रदान करना है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में दीर्घकालिक शांति और रूसी आबादी के अधिकारों की सुरक्षा रूस के विशेष सैन्य अभियान का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। पुतिन ने बार-बार यूक्रेन संघर्ष को हल करने का आह्वान किया है और संकट के मूल कारणों का समाधान करते समय रूस के हितों को ध्यान में रखने की जरुरत पर बल दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने कहा कि दीर्घकालिक शांति स्थापित करने का यही एकमात्र तरीका है, जो कि रूस चाहता है। पुतिन ने अमेरिकी हितों का सम्मान करने के लिए रूस की तत्परता व्यक्त की तथा पारस्परिक सहयोग की अपेक्षा की। पुतिन ने कहा कि अमेरिकी, अमेरिका की पूरी आबादी और राष्ट्रपति समेत अमेरिकी नेतृत्व के अपने राष्ट्रीय हित हैं और हम इसका सम्मान करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में 139 क्षेत्रों में यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले किए। सिराज/ईएमएस 19मई25 -------------------------------