जयपुर (ईएमएस)। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाडिय़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक हाकम अली, रूपिन्दर सिंह कुन्नर, विकास चौधरी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विक्रमसिंह शेखावत, सचिव अय्यूब खान, श्रीमती तारा बेनीवाल, श्रीमती लीलावती वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्व. श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रृंद्धाजलि दी। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 19 मई 2025