जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर के रहने वाले 43 वर्षीय मरीज अफज़ल अंसारी की मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर के डॉक्टरों ने जान बचाई, जो दिल के ऊपर की जगह पर स्थित एक दुर्लभ प्रकार के ट्यूमर . एक्टॉपिक थाइमोमा (जो रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के पास होता है) से पीड़ित थे। यह ट्यूमर नींबू के आकार का था और 5’5 सेंटीमीटर जितना बड़ा था| इस ट्यूमर को हटाने के लिए डॉक्टरों ने मिनिमली इनवेसिव रोबोट असिस्टेड सर्जरी की। अफज़ल अंसारी श्वांस लेने में कठिनाई और मांसपेशियों में कमजोरी हो रही थी। प्रारंभिक इलाज मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर के डॉक्टरों की मल्टी.डिसिप्लिनरी टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ नितिन वडसकर (सीनियर फिजीशियन इंटरनल मेडिसिन) और डॉ. केतन चतुर्वेदी (न्यूरोलॉजी डायरेक्टर) शामिल थे। इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ अमोल डोंगरे (डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी) और डॉ अभिनव देशपांडे (डायरेक्टर) सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक ऑन्को.सर्जरी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने किया। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 05.17