राज्य
19-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। पेनासोनिक एनर्जी के तकाशी मुशिगा, वॉईस प्रेसिडेन्ट, श्रीमती रितु घोस, एसोसिएट डायरेक्टर एवं हर्ष अग्रवाल, चीफ फाईनेंशियल ऑफिसर द्वारा एम.पी.आई.डी.सी., क्षेत्रीय कार्यालय, इन्दौर में कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति के साथ पेनासोनिक के मध्यप्रदेश में आगामी निवेश पर चर्चा की गई। कंपनी अपने पीथमपुर स्थित प्लांट में लगभग 285 करोड़ का नवीन निवेश चरणबद्ध तरीके से करने जा रही है, जिस संबंध में उनके द्वारा मध्यप्रदेश की निवेश प्रोत्साहन पॉलिसी एवं ग्रीन एनर्जी मुख्यतः सोलर पॉवर प्लान्ट के संबंध में चर्चा की गई। कंपनी के एक्सपान्शन में बैटरी निर्माण के साथ-साथ मुख्य आकर्षण बैटरियों के रिसाईकल पर भी होगा जो कि वर्तमान में नहीं हो रहा है। कंपनी इस हेतु इन्दौर के वेस्ट सेग्रीगेशन एट सोर्स मॉडल जिसमें की घरों से ही कचरा अलग-अलग करके प्राप्त किया जाता है, के तहत् उपयोग की गई बैटरी सेल्स के कलेक्शन हेतु इन्दौर नगर निगम के साथ मिलकर एक पाईलट प्रोजेक्ट चलाना चाहती है। कंपनी के अनुमान अनुसार प्रत्येक व्यक्ति पर मासिक चार बैटरी सेल की खपत होती है यदि इन सभी को रिसाईकल किया जा सके तो पर्यावरण के लिए यह बहुत ही लाभदायक होगा। हिमांशु प्रजापति द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को निवेश प्रोत्साहन नीति में उपलब्ध लाभों से अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा की एवं इन्दौर नगर निगम तथा सोलर पॉवर प्लान्ट से संबंधित जानकारी हेतु संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क करवाया गया । उमेश/पीएम/19 मई 2025