फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। वह कोचिंग की कहकर घर से निकली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर।पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक छात्रा का नाम 17 बर्षीय नेहा उर्फ नंदिनी है जो कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव के इंदुमई की रहने वाली थी। वह क्लास 12 की स्टूडेंट थी। रोजाना की तरह यह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन कोचिंग न जाकर सीधे शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पर पहुंची जहां छीछामई के पास नहर में कूद गई। स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया तो गोताखोर और पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने नेहा को बाहर निकाला और पुलिस नेहा को लेकर शिकोहाबाद अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस घटना के कारणों को जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि उन्हें खुदकुशी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ईएमएस