-पाकिस्तान के लिए जासूसी के लगे हैं गंभीर आरोप हिसार,(ईएमएस)। मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में आज 19 मई को हिरासत में ले लिया है। सोमवार को एनआईए की एक टीम हिसार पहुंची थी। यहां पूछताछ के बाद ज्योति को चंडीगढ़ ले गई। अब उससे आतंकी नेटवर्क और टेरर कनेक्शन को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। जम्मू इंटेलिजेंस यूनिट भी इस मामले में अपनी जांच करेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, हिसार पुलिस की हिरासत में रही ज्योति को अब एनआईए टीम ने गिरफ्तार कर चंडीगढ़ अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक और लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक पहुंची थी। यह इलाका चीन सीमा से सटे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के नजदीक है। इन सभी जगहों के वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए थे, जिसे अब जांच एजेंसियां खंगाल रही हैं। इससे पहले रविवार रात हिसार पुलिस ने भी ज्योति के घर दबिश दी थी और वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उसकी कश्मीर यात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़ सोशल मीडिया पर ज्योति की गिरफ्तारी के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। लोग उसे ‘देशद्रोही’ और ‘पाकिस्तानी खातून’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, एक चौंकाने वाला ट्रेंड यह भी देखने को मिला कि गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 12 हजार से ज्यादा नए फॉलोअर्स जुड़ गए। हालांकि उसका इंस्टाग्राम अकाउंट अब बैन कर दिया गया है, जिस पर 1.39 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। हिदायत/ईएमएस 19मई25