होटल में अराम फरमा रहे आरोपियों को क्राईम ब्रांच ने दबोचा जबलपुर, (ईएमएस)। क्राईम ब्रांच की टीम ने नासिक की एक चोर गैंग को पकड़ा है जो यहां गढ़ा थाना क्षेत्र के एक होटल में आराम फरमा रहे थे| पुलिस की माने तो यह शातिर गैंग लग्जरी कारों में चोरी करने जाती थी| आरोपियों ने गोराबाजार थाना क्षेत्र में 15 -16 लाख का माल चोरी किया है| अभी तक पुलिस ने कुछ माल बरामद कर लिया है अन्य चोरियों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है| कि उन्होंने शहर के अलावा और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया हैं| पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पेट्रोल पंप के पीछे कटर से ताला काटकर एक सूने मकान में भी इन्हीं आरोपियों ने वारदात की थी यहां अमेरिकन डॉलर और भगवान की मूर्तियां यहां तक सीसीटीव्ही कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले गए थे| इस घटना के बाद इन्हीं आरोपियों ने गोराबाजार क्षेत्र में लगभग 15-16 लाख रुपए के माल की चोरी की थी| इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गढ़ा थाना अतंर्गत त्रिपुरी चौक स्थित मारुति मंडपम होटल में दबिश दी, जहां दोनों चोरियों के आरोपी आराम फरमा रहे थे| आरोपियों के नाम ऋषिकेश मधुकर और संजय भोले निवासी नासिक (महाराष्ट्र) के बताए गए है| क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि दोनों चोर वहां सो रहे थे, जिन्हें टीम ने गिरफ्तार कर लिया है| पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अभी दो तीन वारदातों को और अंजाम देते और निकल जाते| आरोपियों से अभी ओर पूछताछ की जा रही हैं अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है| बताया गया है कि लग्जरी कार में जाकर आरोपियों ने कार का नंबर भी बदल दिया था| जिस स्कॉडा कार से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था उसका नंबर जीजे 16 डीके 0675 था लेकिन जब उन्हें पकड़ा गया तो उनके पास से दो गुजरात पासिंग नंबर प्लेट भी बरामद हुई। जांच में खुलासा हुआ कि गुजरात पासिंग जो नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गई थी, वह फर्जी थी। अभी तक ये हुई बरामदगी......... चोरों के पास से करीब 92.5 ग्राम सोना, चांदी 325 ग्राम, 1 कारवां रेडियो, एक सीपी प्लस कंपनी का डीवीआर, सात मोबाइल फोन, एक नग लोहे का ब्रांडेड कटर, एक स्टील की रॉड, चार नग लोहे की पेंचकस, दो ब्रीफ केस सहित अन्य चीजें बरामद की गई हैं। दिन में घूमकर करते थे रैकी .................. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग दिन में कॉलोनियों में घूम-घूमकर देखते थे कि किन मकानों में ताला लगा है। रैकी करके ही उन दोनों ने सुभान सिंह निवासी छग्गर फार्म तिलहरी और यादव कॉलोनी निवासी आशीष कुमार मिश्रा के घर को निशाना बनाया। शातिर चोरों को दबोचने क्राईम ब्रांच के प्रभारी शैलेष मिश्रा, एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश मातरे, राजेश मिश्रा सहित अन्य की सराहनीय भूमिका थी। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 06.04