19-May-2025
...


ब्लूमबर्ग,(ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जंग के दौरान चीन ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी की थी। सैटेलाइट डेटा भी साझा किया था। एक रिपोर्ट में यह यखुलासे हुए हैं। रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है जब भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम चल रहा है और अब इसमें चीन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन ने पाकिस्तान को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम के आगे उसकी एक नहीं चल पाई। भारतीय सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया, बल्कि सटीक हमलों में कई बड़े आतंकवादी भी मार गिराए। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान को भारत की सैन्य तैनाती की निगरानी के लिए उसकी एयर डिफेंस और रडार सिस्टम को नए सिरे से व्यवस्थित करने में मदद की। इसके अलावा पलगाम में हुए हमले और उसके बाद शुरू हुए संघर्ष के 15 दिनों के अंदर चीन ने पाकिस्तान की उपग्रह निगरानी प्रणाली को भारत के ऊपर बेहतर फोकस करने में भी मदद की। थिंक टेंक के महानिदेशक ने कहा कि चीन ने पाकिस्तान की रडार तैनाती इस तरह से करवाई कि अगर हम कोई हवाई कार्रवाई करें, तो पाकिस्तान को उसकी जानकारी पहले से हो जाए। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने केवल चीन से प्राप्त हथियारों का इस्तेमाल किया है। वहीं रिपोर्ट ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है। यह भी बता दिया कि चीन ने पाकिस्तान को रणनीतिक, खुफिया और तकनीकी सहायता दी है। विश्लेषकों का कहना है कि चीन ने इस संघर्ष को अपनी रक्षा प्रणालियों की ‘लाइव फायर टेस्टिंग’ के रूप में देखा। हालांकि आकलन कहता है कि चीन के कई सिस्टम असफल रहे। रिपोर्ट के मुताबिक भारत का रक्षा नेटवर्क पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने में सक्षम रहा। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस खास मिशन में सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी फौज और उनके आतंकी आकाओं के होश उड़ गए। सिराज/ईएमएस 19मई25