19-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद की ओर 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के 900 प्रतिभागियों को परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर परिषद के पदाधिकारी एससी घोष व आलोक श्रीवास्तव, प्रबंधक मानव संसाधन पराग मिश्रा, परिषद के कार्यालय प्रभारी अजय उशेकरवार और सभी खेल प्रभारी उपस्थ‍ित‍ थे। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सिर्फ खेल का प्रशिक्षण ही नहीं बल्क‍ि इसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थ‍ियों का सार्वभौमिक विकास करना है। उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षण के साथ स्टेमिना, आंतरिक बल, कौशल, व्यक्तित्व विकास के साथ आहार का ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है। राजीव गुप्ता ने कहा कि परिषद की इस नीति के अंतर्गत शिविर के प्रत्येक प्रतिभागी को पाचन और हृदय स्वास्थ्य के लिए पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, विटामिन से युक्त फल व ऊर्जा के त्वरित स्त्रोत के लिए बिस्कुट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान पोषक तत्वों से भरपूर सामग्री का वितरण भविष्य में भी किया जाएगा। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 06.12