-दूतावास पर कर्मचारियों ने टांग दिया पोस्टर लिखा- अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है लिस्बन,(ईएमएस)। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में भारतीय दूतावास के पास हंगामा करने वाले पाकिस्तानियों को तगड़ा जवाब मिला है। दूतावास के अफसरों और कर्मचारियों ने कोई हल्ला ना करते हुए सिर्फ एक पोस्टर इमारत पर लगा दिया। इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में दूतावास के कर्मचारियों ने बिना कुछ कहे पाकिस्तानियों को संदेश दे दिया कि आपको दहलाने वाला भारतीय सेना का ऑपरेशन अभी चल रहा है। ऐसे में किसी भी तरह की बदतमीजी करने पहले सोच लें। भारत और पाकिस्तान में हुए सैन्य संघर्ष और तनातनी के बीच कुछ पाकिस्तान के नागरिक लिस्बन में भारतीय दूतावास के बाहर पहुंचे। इन लोगों ने यहां हंगामा करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इनको खदेड़ दिया। इसके बाद भारतीय दूतावास इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानियों की हरकत को निराशाजनक और उकसावे वाला बताया। पुर्तगाल स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर तस्वीरे शेयर की है। इन तस्वीरों में दूतावास की इमारत पर बैनर लगा देखा जा सकता है। इस बैनर में ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ लिखा है। इस बैनर के नीचे दूतावास के कर्मचारी और अधिकारी खड़े हैं। दूतावास ने लिखा है- हम पुर्तगाल सरकार और उसके पुलिस अधिकारियों को दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। भारत ऐसे हताशाजनक उकसावे से नहीं डरेगा। लंदन में भी पाकिस्तान के लोगों ने भारतीय दूतावास के पास प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारतीय और पाकिस्तानी समुदाय के लोगों में भारतीय उच्चायोग के बाहर नोकझोंक भी देखने को मिली थी। इससे पहले लंदन के पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तान सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारतीय की ओर गला काटने का विवादित इशारा भी किया था। विदेशों में भारतीयों और पाकिस्तानियों के बीच तनातनी 22 अप्रैल के बाद बढ़ी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की। चार दिन तक चले इस संघर्ष की वजह से दोनों देशों के नागरिकों में विदेशों में भी तनाव बना हुआ है। सिराज/ईएमएस 19मई25