लखनऊ (ईएमएस)। प्रमुख धार्मिक स्थल चित्रकूट स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम और महोबा के गोरख गिरी पर्वत पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में धार्मिक पर्यटन का विकास होगा। प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत दोनों स्थलों पर विश्व स्तरीय रोप-वे की सुविधा स्थापित की जाएगी, जिससे स्थल पर सुरक्षा, कार्यक्षमता और स्थायित्व को ध्यान में रखकर योजना बनायी जाएगी। यह जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चित्रकूट-प्रयागराज राजमार्ग स्थित ग्राम बगरेही स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में रोप-वे निर्माण की योजना है। इस परियोजना के लिए लगभग 8,920 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। यह स्थल रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से जुड़ा है, श्रद्धालुओं के लिए यह आस्था का केंद्र है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 के माध्यम से पहाड़ियों के आधार तक पहुंचा जा सकता है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार सिद्ध बाबा मंदिर के लिए प्रस्तावित रोपवे बुंदेलखंड क्षेत्र में महोबा के गांव रहेलिया स्थित गोरख गिरी पर्वत पर बनेगा। श्रद्धालुओं करे मंदिर तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए रोप-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए कुल 9,750 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। ये दोनों रोप-वे सबसे उपयुक्त रूट पर डिजाइन किए जाएंगे, जिसमें भौगोलिक परिस्थितियों, मौसम और भूकंपीय स्थितियों, यात्रा पैटर्न और साल भर होने वाले मौसमी बदलावों को ध्यान में रखा जाएगा। पर्यटन मंत्री ने बताया कि चित्रकूट और महोबा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल हैं। इन रोप-वे परियोजनाओं के माध्यम से हम श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बना रहें, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक अनुभूति को और अधिक गहरा कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इन स्थलों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ते हुए पर्यटन को बढ़ावा देना है। जितेन्द्र 19 मई 2025