19-May-2025


पीलीभीत (ईएमएस)। जिले में बरात में जाते वक्त बाइक सवार दंपति और बेटी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक मूल रूप से जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अंड्रायन के निवासी 45 वर्षीय शमशेर खा पुत्र फिरोज मजदूरी करते थे। रविवार देर शाम वह बाइक से एक बरात में शामिल होने के लिए जा थे। बाइक पर उनकी पत्नी नसीमा और 18 वर्षीय कशिश भी थे। बरेली हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अमरिया कस्बे के पास पहुंचते ही। बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वहां, चिकित्सक ने शमशेर और उनकी पुत्री कशिश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। उन्हें परिजन ने अभी पति और बेटी की मौत की जानकारी नहीं दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार कब्जे में ले ली है। जितेन्द्र 19 मई 2025