19-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) इंजीनियर श्रीनिवास कुटुंबले ने उनकी पुत्री स्व. मेघना कुटुंबले की स्मृति में झाबुआ के वनांचल क्षेत्र में आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत शिवगंगा संस्था को रोगी सहायता वाहन आरोग्य रथ प्रदान किया। यह आरोग्यरथ वाहन आदिवासी समाज के लोगों के लिए काम में आ सकेगा। कुटुम्बले के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज के 351वें राज्याभिषेक दिवस पर शोभा कुटुंबले स्मृति व्याख्यानमाला भी 6 जून को आयोजित की जा रही है। जिसकी तैयारियां जारी है। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025