राष्ट्रीय
19-May-2025


श्योपुर,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क की सीमा लांघकर 11 दिन पहले बाहर आई मादा चीता ज्वाला और उसके तीन शावक बीते कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं। इलाके के गांव में एक युवक चीतों के पास सेल्फी लेता नजर आ रहा है और रील भी बनाई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद चीतों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। वायरल हो रही यह रील रनावत गांव की है, जहां रविवार की दोपहर को चारों चीते दिखाई दिये। रील में एक युवक चीतों के पास सेल्फी लेता दिख रहा है। चीते पेड़ की छांव में बैठे हैं और युवक कुछ ही दूरी पर बैठकर सेल्फी ले रहा है। इससे पहले, चारों चीतों ने खरीपुरा गांव में बकरियों का शिकार भी किया था। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रिलीज किए गए चीते आए दिन रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। बीते अप्रैल माह में भी चीतों को पानी पिलाते एक युवक का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। चीतों को पानी पिलाने वाला युवक, चीता ट्रैकिंग टीम के लिए अनुबंधित निजी गाड़ी का ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर था, इस पार्क प्रबंधन ने वीडियो वायरल होने के बाद काम से हटा दिया था। आशीष दुबे / 19 मई 2025