-60 वर्षीय वृद्वा भी कच्ची शराब सहित पकड़ाई भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद पुलिस ने देवकी गार्डन के पास से एक 17 साल के किशोर को करीब साढ़े आठ हजार कीमत की 85 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा है। नाबालिग के खिलाफ आबकारी एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, वहीं उससे शराब बिकवाने वाले को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली की देवकी गार्डन के पास एक नाबालिग अवैध शराब लिए खड़ा है। उसने झाड़ियों में देशी शराब के क्वार्टर छिपाकर रखा था, जिसे लोगों को बेच रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। पुलिस पूछताछ किशोर ने बताया की वह नौवीं कक्षा का छात्र है, और उसे बीडीए कॉलोनी में रहने वाले आनंद कनाड़े नामक व्यक्ति ने लालच देकर शराब बेचने के लिये भेजा था। पुलिस ने आनंद को भी आरोपी बनाते हुए उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दूसरी और कोलार पुलिस ने ग्राम थुआखेड़ा से 60 साल की पन्नी बाई तोमर पति भारमल को 60 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। जुनेद / 19 मई