-हंगामा करते लोग अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मीनाक्षी पुल के पास रामादेवी धर्मशाला में प्रॉपर्टी को लेकर सुबह हंगामा हुआ। कुछ लोगों ने धर्मशाला में रह रहे परिवारों को इसे अपनी प्रॉपर्टी बताकर निकलने को कहा जिसका विरोध किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वर्षों से रह रहे परिवारों का कहना है कि उन्हें यहां रहने की अनुमति दी गई थी और उन्हें जबरन निकालने की कोशिश की जा रही है। सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। रामादेवी धर्मशाला में सुबह कुछ लोगों ने खूब हंगामा किया। अपनी प्रॉपर्टी बताकर रह रहे लोगों को निकलने के लिए कहा। उनके साथ कुछ हथोड़े व अन्य तोड़फोड़ करने वाले औजार थे। इस पर यहां रह रहे लोगों ने भी विरोध किया। सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। सिविल लाइन क्षेत्र के मीनाक्षी पुल के पास रामादेवी धर्मशाला में करीब 50 परिवार वर्षों से रहता आ रहा है। उनका कहना है कि उनके पूर्वज बंटवारे के बाद पाकिस्तान के लाहौर से आए थे। इसके बाद यहां के मुंबई निवासी भरत भूषण ने उन्हें रहने का स्थान दिया था। इसकी रशीदें भी हैं। उन्हें जबरन यहां से निकालने के लिए धमकाया जा रहा है, जो ऐसा कर रहे हैं, वे इसे अपनी प्रॉपर्टी बता रहे हैं, जबकि वह उस समय केयर टेकर थे। यहां का काफी निर्माण कार्य परिवारों ने कराया है, मंदिर भी बनवाया। तनाव का माहौल होने पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 19 मई 2025