19-May-2025
...


दस-दस लाख के सोने के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार -पकड़े गये लुटेरों की जानकारी देते सीओ जीआरपी व आरपीएफ अलीगढ़ (ईएमएस)। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेनों में लूटपाट करने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 10.10 लाख रुपये मूल्य के सोने व चाँदी के अभूषर बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे और उनसे सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया करते थे। जब यात्रीगण सो जाया करते थे तब घटना को अंजाम दिया करते थे। लंबे समय से सक्रिय इस गिरोह की धरपकड़ के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें गठित की गई थीं। संयुक्त प्रेसवार्ता में सीओ जीआरपी और सीओ आरपीएफ ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। वहीं, पकड़े गए बदमाशों को खुलासे के बाद जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 19 मई 2025