राज्य
19-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के मिसरोद थाना इलाके में तलाकशुदा महिला के साथ गली-मोहल्ले में फेरी लगाकर लेदर बैग बेचने वाले आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है, की आरोपी ने उसे लिव-इन रिलेशनशिप में रख कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मिसरोद इलाके में स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 37 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया की उसकी पू्र्व में शादी हो चुकी है। पारिवारिक कारणो के चलते 7 साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। और अपनी 14 साल की बेटी और 16 साल के बेटे के साथ रहते हुए परिवार के पालन पोषण के लिये एक दुकान में नौकरी करती है। काम के दौरान ही उसकी पहचान मूल रूप से हरदा जिले का रहने वाले 40 साल के आशु खॉन नामक युवक से हो गई थी, जो लेदर बैग बेचने का काम करता है। जल्द ही उनके बीच जान पहचान बढ़ गई और आरोपी का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोपी ने उससे कहा की वह भी तलाकशुदा है, और उससे शादी करना चाहता है। इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका के दैहिक शोषण किया। बाद में उसका व्यवहार बदलने लगा और उसने उससे दुरियां बनानी शुरु कर दी। इसके बाद बीती रात महिला शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और काउंसलिंग की। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मिसरोद थाने जा पहुचें और थाने के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने सभी पक्षों की बात सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। बताया गया है की आगे की जॉच मेंपुलिस पीड़िता की 14 साल की बेटी की भी मेडिकल करायेगी। पुलिस का कहना है, कि बच्ची की भी काउंसलिंग की जाएगी ताकि यह साफ हो सके कि मां की गैर मौजूदगी में आरोपी ने उसके साथ कोई गलत हरकत तो नहीं की है। जुनेद / 19 मई