भोपाल(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सफर करने के लिये चढ़ते समय अज्ञात बदमाश ने पहले तो एक व्यक्ति का पर्स निकाल लिया। पर्स में रखे फरियादी के एटीएम पर पासवर्ड लिखा था। इसकी मदद से बदमाशों ने उसके एकांउट से 40 हजार रुपए निकाल लिए। वारदात करीब छह महीने पहले की है, लेकिन दो थानों में सीमा को लेकर विवाद के बाद अब रानी कमलापति जीआरपी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुभाष बोबडे पिता अनिल बोबडे (45) ने बताया की वह बैतूल जिले में रहता है। 06 नवंबर, 2024 को वह अपनी पत्नी शीला बोबडे के साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा था। यहॉ से उसे पांढुणा जाने के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होना था। ट्रेन में सवार होते समय भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाश ने उसका पर्स पार कर दिया। चोरी गये पर्स में उनकी पत्नी के दस्तावेजों सहित नगदी और दो एटीएम कार्ड भी रखे थे। जेब काटने के बाद अज्ञात बदमाश ने 10-10 हजार रुपए करके चार बार में उनके बैंक आफ इंडिया के एकांउट से 40 हजार रुपए निकाल लिए। उसने पांढुर्णा स्टेशन पर शिकायत की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया की पत्नी की बीमारी के कारण वह रिपोर्ट कराने देरी से पहुंचा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जुनेद / 19 मई