19-May-2025


-आरोपी की शादी होने के बाद छात्रा ने बना ली थी दुरिंया भोपाल(ईएमएस)। शहर की निशातपुरा थाना इलाके में पूर्व परिचित द्वारा कॉलेज छात्रा को परेशान हर उसके साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। पूर्व परिचित आरोपी से छात्रा की दोस्ती कॉलेज में नौकरी करने के दौरान हुई थी। आरोपी की शादी होने के बाद छात्रा का संपर्क उससे खत्म हो गया था। लेकिन शादी के दो साल बार आरोपी उसे फोन कर परेशान और दुर्व्यवहार करते हुए बातचीत करने के लिए दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं जब पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तब आरोपी उसके घर आ धमका। थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की पीड़ता ने अपनी शिकायत में बताया की फिलहाल वह प्रायवेट जॉब करते हुए कॉलेज की पढ़ाई भी कर रही है। साल 2022 में एक कॉलेज में नौकरी करती थी। वहां उसकी पहचान मूलतः बिहार के रहने वाले आरोपी रामलाल कुमार से हो गई थी। जल्द ही उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। कॉलेज में रहते हुए ही रामलाल ने शादी भी कर ली। उसके शादीशुदा होने के बाद पीड़िता ने उससे दूरी बना ली थी। करीब दो साल बाद रामलाल पीड़िता को फोन कर मिलनेऔर बातचीत करने के लिये दबाव बनाने लगा। युवती के इंकार करने पर वह लगातार उसे कॉल कर तंग करने लगा था। पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक किया तब वह घर आ पहुंचा। आरोप है कि उसने धमकी दी की यदि वह उससे पहले की तरह मेलजोल नहीं रखेगी तो वह उसके माता-पिता को मार देगा। डर के कारण यूवती ने पहले अपने दोस्तों को सारी बताई। इसके बाद वह थानेजा पहुचीं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। जुनेद / 19 मई