19-May-2025


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के नजीराबाद थाना इलाके में पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी पहचान किये जाने के बाद सामने आया की उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी, और वह बिना बताये घर से निकलकर कहीं भी चला जाता था। थाना पुलिस ने बताया कि बीती शाम करीब साढ़े सात बजे थाने में मनोज धाकड़ नामक व्यक्ति ने सूचना देते हुए बताया कि मंगलगढ़ मैन रोड पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस को शव की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर वहीं रहने वाले जगदीश गुर्जर ने शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस को बताया की शव उसके छोटे भाई लखपत गूर्जर पिता धूर सिंह गूर्जर (30 का है। उसने पुलिस को आगे बताया की करीब पॉच साल से मृतक लखपत की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। वह बिना बताये ही घर से सुबह निकल जाता और कई बार वह वापस भी नहीं लौटता था। इसलिए परिवार वालो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी। जॉच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जॉच तय की जायेगी। फिलहाल शुरुआती जॉच में संदिग्ध लगने वाली कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। जुनेद / 19 मई