19-May-2025


पश्चिमी विक्षोप एक्टिव बूंदाबांदी के बाद हवा में ठंडक घुली जबलपुर, (ईएमएस)। पश्चिमी विक्षोप एक बार फिर प्रभावी हो गया है. पंजाब और हरियाणा के बीच हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक टर्फ लाईन बन गई है. अगले दो तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा. दिनभर तपिश के बाद शाम को तेज हवाओं के बीच हल्की वर्षा होगी. सोमवार को दिनभर तपिश के बाद शाम 6.30 पर अचानक तेज हवाएं चलीं और बूंदाबांदी होने लगी, जिससे रात में वातावरण में ठंडक बन गई थी, पश्चिमी विक्षोप की वजह से बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. इस बीच उमस भरी गर्मी भी परेशान करेगी. सोमवार को पारा 40 डिग्री के पार रहा, दिन में तेज धूप भी बनी रही. शाम को मौसम ने अचानक करवट ली. मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने ईएमएस को बताया की पंजाब और हरियाणा के बीच पश्चिमी विक्षोप का सिस्टम सक्रिय है, जिसका असर जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले २४ घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर व्रजपात, झंझावात के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में तापमान में हलकी गिरावट आएगी। ये हवाएं मौसम के मिजाज पर आंशिक असर डालेगी। लिहाजा आने वालें दिनों में जिलों में कही-कही तेज हवाओ के साथ गरज चमक के बीच पानी गिर सकता है और बादल छा सकते है। पिछले २४ घंटों के दौरान नगर का अधिकत्तम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सामान्य से 1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। हवा में नमी प्रात: काल 53 प्रतिशत और सायंकाल 35 प्रतिशत आंकी गई। सूर्योदय सुबह 5.27 पर और सूर्यास्त शाम 6.47 मिनिट पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक 43.8 डिग्री तापमान खजुराहो जिले में दर्ज किया गया। दक्षिणी पूर्वी हवायें 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं। गत वर्ष आज कि दिन का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया था| अगले २४ घंटों के दौरान संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ पानी की बौछारे पड़ने व तेज आंधी तूफान चलने की संभावना है। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 07.00