19-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर की समस्त सिख संगत के सहयोग से गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार गोरखपुर में आज 20 मई को रात्रि 7.30 बजे से 9.30 बजे तक विशाल कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब के विख्यात रागी जत्था भाई रविंदर सिंह एवं साजिंदे साथीगण शिरकत करेंगे पश्चात गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा। प्रधान साहब राजिंदर सिंह छावड़ा, मंजीत सिंह ननडा एवं समस्त आनंद परिवार द्वारा साध संगत से उपस्थिति की अपील की गई है । रागी भाई रविंदर सिंह 21 मई को प्रातः 8 से 9 बजे तक गुरुद्वारा प्रेमनगर मदनमहल में गुरुवाणी शबद कीर्तन पेश करेंगे। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 07.00