जबलपुर, (ईएमएस)। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में बुधवार 21 मई को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य के मुताबिक़ रोजगार मेला में नर्मदा जिलेटिन लिमिटेड जबलपुर, अमिल मोटोसोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, जुपिटर वैगंस लिमिटेड जबलपुर एवं अन्य कंपनियों द्वारा युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। मेले में कक्षा 12वीं, आइटीआई, स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 07.00