राज्य
19-May-2025


-हाई कोर्ट ने रादुवि कुलसचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर तलब किया जवाब जबलपुर, (ईएमएस)। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने पल्मोनरी मेडिसिन स्कूल आफ एक्सीलेंस के पूर्व निदेशक डा. जितेंद्र किशोर भार्गव की डिग्री पर सवालिया निशाल के मामले में जवाब-तलब कर लिया है। इस सिलसिले में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि यदि जवाब नहीं आया तो एकपक्षीय आदेश पारित कर देंगे। याचिकाकर्ता पीजी मेडिसिन तृतीय वर्ष की छात्रा डा. रुद्रिका भटेले, डा. विपिन पटेल व सुमित वर्मा की ओर से अधिवक्ता पंकज दुबे व अक्षय खंडेलवाल ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि डा. भार्गव ने अपेक्षित अवधि से पूर्व डिप्लोमा कर लिया और डिग्री भी प्राप्त कर ली। यही नहीं डिग्री और डिप्लोमा एक ही समय प्राप्त किए गए। नियमानुसार यह अनुचित है। संभागायुक्त ने शिकायत पर रादुवि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 15 मार्च, 2024 को मामले में संज्ञान लेकर डा. भार्गव को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश भी दिया गया था। लेकिन रादुवि अकादमिक परिषद ने कोर्ट में मामला होने के कारण कार्रवाई नहीं की थी। अब जबकि कोई स्टे आर्डर पारित नहीं हुआ, तब भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां तक कि दो जनवरी, 2025 की बैठक में डा. भार्गव की डिग्री व डिप्लोमा निरस्त करने का निर्णय लिया गया थ, लेकिन इस बार भी याचिका लंबित होने के आधार पर कार्रवाई लंबित रखी गई। हाई कोर्ट रादुवि को जवाब पेश करने निर्देश दे चुका है लेकिन जवाब नदारद है। सुनील साहू / शहबाज / 19 मई 2025/ 09.00