सूरत (ईएमएस)| शहर के जहांगीरपुरा क्षेत्र से एसओजी ने एक शख्स को रु. 12.95 लाख कीमत के 129.58 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया| साथ ही एमडी ड्रग्स मंगाने और भेजने वाले के वांटेड घोषित कर आगे की कार्रवाई शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत एसओजी ने पूर्व सूचना के आधार पर शहर के जहांगीरपुरा के शरणम रेसीडेंसी के सामने स्वस्तिक विला की ओर जानेवाले सड़क से बाइक सवार 26 वर्षीय सुफियान उर्फ शीबू हुसैन शेख को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया| महाराष्ट्र के औरंगाबाद का मूल निवासी सुफियान वर्तमान में सूरत के जहांगीरपुरा क्षेत्र के एसएमसी आवास में रहता है| पुलिस ने सुफियान के पास से रु. 1295800 कीमत का 129.57 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है| पुलिस ने ड्रग्स और मोटर साइकिल समेत रु. 1330800 का माल जब्त कर सुफियान से पूछताछ की| जिसमें पता चला कि एमडी ड्रग्स शहर के भागा तालाब क्षेत्र में रहनेवाले मोहमद रिजवान उर्फ उस्ताद अब्दुल कादर बोम्बेवाला ने मंगवाया था| पुलिस ने सुफियान उर्फ शीबू को गिरफ्तार कर लिया है| साथ ही ड्रग्स मंगानेवाले रिजवान बोम्बेवाला और भेजने वाले को वांटेड घोषित कर आगे की कार्यवाही शुरू की है| सतीश/19 मई