व्यापार
20-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन एचएमडी वाइब 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी एक्स पर टिपस्टर एचएमडी मेमे ने दी है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन एंट्री-लेवल कैटेगरी में आएगा लेकिन कुछ खास अपग्रेड के साथ पेश होगा। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा, यह 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे से लैस होगा। लीक में बताया गया है कि फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का ओलेड पैनल होगा, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन, 90 एचझेड रिफ्रेश रेट और एचडीआर10 सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आउट ऑफ द बॉक्स काम करेगा। जहां तक लॉन्च डेट, कीमत और उपलब्धता की बात है, फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। उम्मीद है कि एचएमडी जल्द ही इस पर अपडेट साझा करेगी। सुदामा/ईएमएस 20 मई 2025