व्यापार
20-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिग्गज रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का मार्च तिमाही में मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में इसकी बिक्री बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। डीएलएफ ने कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 14,778 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024-25 में 44 प्रतिशत बढ़ गई। गुरुग्राम स्थित बेहद आलीशान आवासीय परियोजना ‘द डहेलियाज’ में बंपर बुकिंग की इसमें अहम भूमिका रही है। देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 919.82 करोड़ रुपये थी। बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,316.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,347.77 करोड़ रुपये हो गई। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में डीएलएफ का मुनाफा बढ़कर 4,366.82 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,723.53 करोड़ रुपये था। सतीश मोरे/20मई ---