नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र लोंगेवाला का दौरा कर वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात कर उनके साहस और समर्पण की दिल खोलकर तारीफ की। हाल में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जवानों की भूमिका की प्रशंसा कर उन्होंने कहा कि, “आपने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।” लोंगेवाला का यह दौरा कोणार्क कोर एरिया के तहत आता है, जहां जनरल द्विवेदी ने सेना, वायुसेना और बीएसएफ के बीच समन्वय से हुए संयुक्त ऑपरेशन की समीक्षा की। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक बढ़े, तब जैसलमेर से कच्छ तक भारतीय सेना ने वायुसेना और बीएसएफ के साथ मिलकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया। ड्रोन घुसपैठ को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर एयर डिफेंस सिस्टम की त्वरित तैनाती की गई। इस मौके पर जनरल द्विवेदी ने जवानों को संबोधित कर कहा, “आपके अटूट साहस, दृढ़ निश्चय और अनुशासन ने भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखा है। दुश्मन की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।” उन्होंने ऑपरेशन के दौरान बिना किसी क्षति के मिशन को अंजाम देने की सराहना कर कहा कि यह भारत की सामरिक तैयारियों का प्रतीक है। हालांकि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर फायरिंग रोकने और सैनिकों की संख्या में कटौती पर सहमति बनी थी, लेकिन वर्तमान में दोनों देशों की सीमाओं पर पूरी सैन्य तैनाती बरकरार है। सभी यूनिट्स और उपकरण अपनी-अपनी जगह मुस्तैदी से डटे हुए हैं। आशीष दुबे / 20 मई 2025