राज्य
20-May-2025
...


-राजस्थान पुलिस की कार्यवाही -पकड़ने के लिए पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर बिछाया जाल भोपाल(ईएमएस)। राजस्थान के सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने 25 बार शादी कर दूल्हों को लूटने वाली शातिर लुटेरी दुल्हन अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया है। शातिर अनुराधा हर शादी के कुछ दिनों बाद जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक बनकर जाल बिछाया और भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, अनुराधा पत्नी विशाल पासवान मूल रूप से महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है, और वर्तमान में भोपाल के शिव नगर इलाके में रह रही थी। उस पर सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मानटाउन थाना पुलिस के मुताबिक 3 मई को विष्णु शर्मा नामक युवक ने शिकायत दी थी, कि एक दलाल और महिला ने शादी के नाम पर उससे दो लाख रुपये ऐंठ लिए और अनुराधा नामक महिला से कोर्ट मैरिज करवा दी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह घर से नगदी, गहने और मोबाइल लेकर भाग गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनुराधा अब तक करीब 25 पुरुषों से शादी कर चुकी है, और हर बार उन्हें लूटकर फरार हो जाती है। यह गिरोह भोपाल से चलाया जा रहा था, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन नामक लोग सक्रिय थे। वे फर्जी एजेंट्स के ज़रिये लोगों से संपर्क कर लड़कियों के फोटो दिखाते और 2 से 5 लाख रुपये तक में सौदा तय करते थे। आरोपी लुटेरी दुल्हन अनुराधा को राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई है। जुनेद / 20 मई