राज्य
20-May-2025


कोरबा (ईएमएस) सुशासन तिहार-2025 के तृतीय चरण अंतर्गत 21 मई बुधवार को विकासखंड पोंड़ी-उपरोड़ा के ग्राम गुरसिया कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत गुरसिया, एतमानगर, लालपुर, लेपरा, पाथा मानिकपुर, सलिहाभाठा, रिंगनिया और सरभोंका हेतु ग्राम गुरसिया में बाजार के पास समाधान शिविर आयोजित की जायेगी। इसी तरह विकासखंड कटघोरा के ग्राम नवापारा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत रलिया, नवापारा, भिलाईबाजार, मुढ़ाली, अखरापाली, कटसीरा, मौहाडीह, छिंदपुर, दर्री और गंगदेई हेतु माध्यमिक शाला प्रांगण नवागांव, विकासखंड पाली के ग्राम पोंड़ी कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी, केराझरिया, नानपुलाली, पुलालीकला, मुढ़ाली, ढुकुपथरा, बुड़बुड़ और नगोई हेतु हाईस्कूल ग्राउंड पोंड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 20 मई / मित्तल