ट्रेंडिंग
21-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे बड़े नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी है कि नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में यह ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों को मिले ताजा इनपुट के आधार पर इस अभियान को अंजाम दिया गया है, जिसमें अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं। गृहमंत्री ने बताया कि इस ऑपरेशन में रूपेश जैसे बड़े नक्सली कमांडर भी घिर चुके हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक घायल भी हुआ है। इससे पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 21 दिन तक चले ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में 31 नक्सलियों को ढेर कर सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की थी। इस अभियान में 214 माओवादी ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए, जबकि 450 से अधिक आईईडी बरामद किए गए। चुनौतीपूर्ण हालात में कोबरा और डीआरजी के 18 जवान घायल हुए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी रणनीति के तहत राज्य में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग और कड़ी कार्रवाई जारी है। दबाव में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है, जिससे सुरक्षा बलों को ताकत मिली है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 मई 2025