राज्य
21-May-2025
...


आंधी से सागर में छप्पर के साथ उड़े बच्चे, रायेसन-नर्मदापुरम में बिजली पोल गिरे, रेलवे लाइन भी टूटी भोपाल (ईएमएस)। नौतपा से पहले मप्र में आंधी-बारिश वाला मौसम है। मई में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब किसी न किसी जिले में बारिश न हुई हो। बुधवार को प्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों में बुधवार को आंधी-बारिश का दौर रहा। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। भोपाल-इंदौर में दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। सीहोर के कई गांवों में ओले गिरे। रतलाम, विदिशा में तेज आंधी वाला मौसम रहा। धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर, बालाघाट में भी बारिश का दौर चलता रहा। नर्मदापुरम रोड पर मंडीदीप और औबदुल्ला गंज के बीच 10 से ज्यादा बिजली के पोल तेज हवा से झुक गए।रायसेन में 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी के चलते कई दुकानों के टीन शेड और साइन बोर्ड उड़ गए। बिजली के करीब 50 खंभों को भी नुकसान पहुंचा है। सागर के बंडा विकासखंड के गोरा गांव में आंधी चलने से घर की छप्पर उड़ गए। छप्पर के सहारे खड़े दो बच्चे भी उसके साथ ही ऊपर उछल गए। हालांकि दोनों बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है। आंधी से कई पोल गिरे, रेलवे लाइन भी टूटी नर्मदापुरम रोड पर तेज आंधी चलने से मंडीदीप से आगे बिजली के 10 से ज्यादा पोल नीचे झुक गए। कई गांवों में बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। होशंगाबाद रोड पर रेलवे की लाइन भी टूट गई है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। तेज आंधी से दुकानों के टीन शेड उड़े रायसेन में भी दोपहर बाद मौसम बदल गया। गौहरगंज और औबेदुल्लागंज के बीच 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके चलते कई दुकानों के टीन शेड उड़ गए। साइन बोर्ड भी टूटकर सडक़ पर गिर गए। 50 से ज्यादा बिजली पोल के गिरने की खबर भी है। छप्पर के साथ हवा में उड़े दो बच्चे सागर के बंडा विकासखंड के ग्राम गोरा में आंधी से कच्चे मकान का छप्पर उड़ गया। उसे पकडक़र खड़े दो बच्चे भी हवा में छप्पर के साथ उड़े। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। आगर मालवा में आधे घंटे तक तेज बारिश आगर मालवा में मई महीने का मौसम इस साल अलग पैटर्न दिखा रहा है। सुबह से दोपहर तक तेज धूप रहती है। शाम होते ही मौसम बदल जाता है। बादल छाने के साथ तेज आंधी और बारिश का सिलसिला रोज चल रहा है। बुधवार को दोपहर 3 बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया। पहले तेज हवा चली। फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। नलखेड़ा और कानड़ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। जिला मुख्यालय और तनोडिया में तेज बारिश दर्ज की गई। बारिश का यह दौर शाम 4 बजे तक चला। मौसम में लगातार आ रहे बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टर्स ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।