ट्रेंडिंग
22-May-2025
...


लद्दाख(ईएमएस)। बुधवार-गुरुवार रात के दरम्यान लद्दाख में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े और खुले आसमान के नीचे बैठकर पूरी रात बिताई। जब भूकंप थम गया तब घरों के भीतर गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, बुधवार को लद्दाख के लेह में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके रात 11:46 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आए। मध्य प्रदेश के बैतूल में भूकंप नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, बुधवार तड़के मध्य प्रदेश के बैतूल में रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप सुबह 2:59 बजे पांच किलोमीटर की गहराई पर आया। एक्स पर कहा गया कि मध्य प्रदेश के बैतूल में 2.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। वीरेंद्र/ईएमएस/22मई 2025