खेल
22-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना है कि उनकी टीम का प्रदर्शन आईपीएल के इस सत्र में बेहद खराब रहा है हालांकि उन्होंने कहा कि टीम अगले सत्र में वापसी करेगी। सीएसके की टीम इस बार केवल दो मैच ही जीत पायी जिससे वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। कोच ने कहा कि जिस प्रकार का प्रदर्शन टीम का रहा है। उसमें आगे जाने की उम्मीद नहीं थी पांच बार की चैम्पियन सीएसके अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गयी थी। फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम निचले स्तर पर रहना पसंद नहीं करते। हम अच्छा खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था पर ऐसा हो नहीं पाया। हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही काबिल थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है। जिस कारण अन्य कोई विकल्प नहीं था। । उन्होंने कहा कि शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के असफल होने से टीम का अभियान हर मैच में पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम को अब लय में लाना होगा। साथ ही कहा कि हमारे पास अगले साल वापसी के लिए मजबूत रणनीति है इसलिए हम पहलुओं पर काम करेंगे। इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण हमारा अभियान विफल रहा। हमें अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया जो जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। गिरजा/ईएमएस 22 मई 2025