गरियाबंद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लापता युवक की अधजली लाश ओडिशा की सीमा पर स्थित घने जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान लगनिया सोनवानी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः गरियाबंद जिले के देवभोग के उरमाल गांव का रहने वाला था और हाल ही में अपने ससुराल मूंगिया गांव में रह रहा था। सूत्रों के अनुसार, युवक पिछले सात दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह बिना किसी को कुछ बताए अचानक घर से निकल गया था और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 16 मई को देवभोग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह ओडिशा के नुआपड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरला जंगल में स्थानीय ग्रामीणों को एक अधजला शव और उसकी जली हुई बाइक मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त लगनिया सोनवानी के रूप में की गई। शव के ऊपरी हिस्से बुरी तरह जले हुए थे, जबकि पास में पड़ी बाइक भी पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के इरादे से शव और बाइक को जलाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक को आखिरी बार किसने और कहां देखा था, और उसकी हत्या किन कारणों से की गई हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्र में घटित इस रहस्यमयी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 मई 2025