राज्य
22-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। पहले से ही अवकाश की कमी से जूझ रहे प्रदेश के पुलिसकर्मियों को एक और झटका लगा है। पुलिस मुख्यालय ने शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। डीजीपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश में उल्लेख है कि शासकीय कार्यों की संवेदनशीलता और कार्यालयीन जिम्मेदारियों को देखते हुए शनिवार को भी पुलिस मुख्यालय में नियमित उपस्थिति आवश्यक है। इस निर्देश के तहत अब सभी एडीजी, अपने शाखा प्रभारी और संबंधित सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ प्रत्येक शनिवार कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश सामने आते ही पुलिस विभाग में चर्चा तेज हो गई है। कर्मचारियों का कहना है कि यह निर्णय न केवल मानसिक दबाव बढ़ाएगा, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करेगा। इधर मंत्रालय और अन्य सरकारी दफ्तरों में भी इस आदेश की गूंज सुनाई देने लगी है। यह आशंका जताई जा रही है कि अब धीरे-धीरे अन्य विभागों में भी शनिवार की छुट्टी खत्म हो सकती है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच कार्य दिवसों की व्यवस्था लागू है। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी, आईएएस और आईपीएस स्तर के कई अफसर पहले से ही शनिवार को कार्यालय आते हैं। कुछ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का तर्क है कि शुक्रवार को आमजन के काम अधूरे रहने पर उन्हें सोमवार तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कलेक्ट्रेट और जनसेवा से जुड़े दफ्तर शनिवार को भी खुले रहें तो जनता को राहत मिलेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 मई 2025