-एसपीजी के हाथ में होगी सुरक्षा व्यवस्था की कमान -सभी जिम्मेदारी महिलाएं ही संभालेंगी भोपाल(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को संभावित भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कड़े इंतेजाम किये हैं। सुरक्षा संबधी व्यवस्थाओ को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने आला अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में पीएम की सुरक्षा से जुड़े अहम निर्देश पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए हैं। सुरक्षा के चलते शहर की सीमाओ पर स्थित नाकों को सील कर दिया गया है। कड़ी चैकिंग के बाद ही बाहरी वाहनों को शहर की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं भोपाल की सभी होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। पीएम के आगमन के दिन भोपाल में करीब 3 हजार अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सम्मेलन की खास बात यह होगी कि पूरी व्यवस्था महिलाओं के हाथों में होगी। मंच संचालन से लेकर भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक, मीडिया और सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाएं ही संभालेंगी। आगामी दिनो में एसपीजी की टीम पीएम के कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी। एसपीजी के अधिकारी स्टेट हैंगर पर भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लचते पुलिस ने पीएम के कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, हॉट एयर बॅलून व फ्लाईंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाली है। अगर कोई एसपीजी की बिना अनुमति ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर जंबूरी मैदान में महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब एक लाख महिलाओ के शामिल होने का अनुमान है। जुनेद / 22 मई