राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में जाम की समस्या यातायात विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुई है। दिन हो या शाम कुछ सड़कों पर तो हर समय जाम लगा रहता है। खासकर पीक आवर्स में तो वाहन चालकों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं, जबकि कई बार तो रविवार के दिन भी कई सड़कों का यही आलम रहता है। वहीं, ऐसे में जाम की मुख्य समस्या को दूर करने के लिए यातायात पुलिस विभाग ने 12 ऐसे कॉरिडोर की पहचान की है, जहां छोटी-छोटी खामियों के चलते जाम लगता है। इनमें से तीन कारिडोर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जबकि नौ कारिडोर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025