राज्य
22-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। बाहरी दिल्ली में अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित स्वामी श्रद्धानंद कालेज के पीछे मंगलवार को संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला। शव देख इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि विकास अपने तीन दोस्तों के साथ कहीं गया था। सभी दोस्त वापास अपने घर आ गए, लेकिन विकास नहीं लौटा। पीड़ित परिवार का कहना है कि विकास के गर्दन पर चोट है, ऐसे में उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025