बागपत (ईएमएस)। जिले के टयोढ़ी गांव में दो भाइयों ने सात साल बाद एक युवक को मौत के घाट उतारकर अपने भाई की हत्या का बदला ले लिया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया है। पुलिस का दावा है कि दोनों भाइयों ने आरोपी युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर अपने भाई के खून का बदला लिया है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ट्योढ़ी गांव में वर्ष 2018 में अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी, जिसमें गांव के ही रहने वाले विकास उर्फ छोटू व उसके साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। विकास उसी समय से जेल में बंद था। लगभग डेढ़ साल से आरोपी विकास जमानत पर बाहर आया हुआ था। उसी दौरान से अंकित शर्मा के भाई पिंटू व नीटू अपने छोटे भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में थे। इसी बीच पिंटू व नीटू को जानकारी मिली कि उनके भाई का हत्यारोपी विकास जंगल में अकेले घूमने जाता है, इसके बाद उन्होंने चौथी बार फिर योजना बनाई। योजना के अनुसार जैसे ही पिंटू व नीटू को विकास जंगल में अकेला मिला तो दोनों भाइयों ने विकास को पकड़ लिया और धारदार हथियार से उसकी गर्दन और कमर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपियों ने उसका शव जंगल में रजवाह की पटरी पर फेंक दिया और घर आ गए। सीओ बड़ौत विजय कुमार तोमर ने बताया कि अपने भाई अंकित कि हत्या का बदला लेने के लिए पिंटू व नीटू ने विकास को मार डाला। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जिला कारागार भेज दिया। जितेन्द्र 22 मई 2025