राज्य
22-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर मनोहर झांझरी को दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या हंसमुख गांधी, टीके वेद, सुभाष काला, भुपेंद्र जैन आदि समाज जन ने हर्ष व्यक्त करते बधाई दी। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मनोहर झांझरी किसी महत्वपूर्ण पद पर न रहते हुए भी हमेशा नए ग्रुप खोलने व निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने हेतु प्रेरित किया करते हैं। उनमें फेडरेशन की प्रगति के प्रति जो आसक्ति है वह वास्तव में सदैव प्रेरणास्पद है। कोर कमिटी की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल ने उनकी इन्हीं अनुकरणीय सेवाओं को देखते हुए उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की है। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025